Breaking News

राहुल ने फिर बढ़ाई छुट्टी, अब कब लौटेंगे ?

नई दिल्ली। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह परेशान हैं, सोनिया गांधी एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस नेताओं की परेड निकाल रही हैं। कांग्रेस नेता भी राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनते देखने के लिए बेकरार हैं, लेकिन राहुल कहीं नजर नहीं आ रहे। एक खबर के मुताबिक राहुल अब मार्च अंत तक दिल्ली लौटेंगे।
इसके पहले, राहुल मंगलवार (10 मार्च) को आने वाले थे, लेकिन अब खुलासा किया गया है कि उन्होंने एक बार फिर छुट्टी बढ़ा ली है। छुट्टी अगले हफ्ते भी जारी रही तो राहुल लैंड बिल पर विपक्ष के रूप में अपनी बात नहीं रख पाएंगे, जबकि माना जाता है कि यह मुद्दा राहुल के काफी करीब है। माना जा रहा है कि अगले मंगलवार को राज्यसभा में विपक्ष एकजुट होकर एनडीए सरकार के इस विवादित बिल का विरोध करेगा। बता दें कि राहुल बजट सत्र शुरू होते ही छुट्टी पर चले गए थे। अब क्योंकि उन्होंने छुट्टी फिर से बढ़ा ली है, संसद में उनकी ऐब्सेंट पूरे एक महीने की हो जाएगी। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने राहुल के लौटने की तारीखें तो बताई हैं पर वह गए कहां हैं, इसका खुलासा आधिकारिक तौर पर नहीं किया गया है।

(IMNB)