Breaking News

देशभर के एयरपोर्ट्स से हटाया जायेगा वीआईपी कल्चर

मुंबई। देश भर के हवाई अड्डों पर विशेष सुविधाओं के नाम पर यात्रियों में हो रहे मतभेद को हटाया जाएगा । देश के किसी भी हवाईअड्डे पर किसी व्यक्ति विशेष को उसके ओहदे और लोकप्रियता के कारण विशेष आवभगत नहीं मिलेगी।
यह आदेश ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यॉरिटी (बीकास) के नए दिशा-निर्देशों में उल्लेखित किया गया हैं। इन नए दिशा-निर्देशों पर फरवरी के अंतिम सप्ताह से दिल्ली हवाई अड्डे पर अमल शुरू हो चुका है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिलहाल इन्हें बतौर पायलट प्रॉजेक्ट आजमाया जा रहा है। सफल रहने पर इसे देशभर के सभी हवाई अड्डों पर शुरू कर दिया जाएगा। बीकास द्वारा जारी किए गए इन नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक विशिष्ट लोगों के लिए कोई अतिरिक्त सुरक्षा जांच कतार नहीं बनाई जाएगी। सभी को एक ही कतार में खड़े रहना होगा। यह नियम नेताओं, बिजनेस क्लास यात्रियों से लेकर कमर्शिल इंपॉर्टेंट पर्सन कार्ड धारक पर भी लागू होगा। एक अन्य सूत्र के मुताबिक नए नियमों के बाद भी बुजुर्गों और स्पेशली चैलेंज्ड व्यक्तियों को रियायत दी जाएगी।