Breaking News

मैं आम आदमी पार्टी में ही हूं: योगेंद्र यादव

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी में कलह की कलई खुल चुकी है और दो संस्थापक सदस्यों प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की विदाई भी तय मानी जा रही है। इस दौरान योगेंद्र यादव ने कहा है कि केजरीवाल ईमानदारी के प्रतीक हैं । उन्होंने यह भी कहा कि वह आम आदमी पार्टी में ही हैं।
योगेंद्र ने कहा, 'आज हुकुम के इक्के का नाम केजरीवाल हो गया है।' बुधवार दोपहर होने वाली नैशनल ऐग्जिक्युटिव मीटिंग से पहले योगेंद्र यादव ने कह दिया है कि अगर पीएसी में नहीं रहे, तो भी वह काम करते रहेंगे। योगेंद्र ने कहा, 'बस यही कहना है, न तोड़ेंगे, न छोड़ेंगे, बल्कि सुधारेंगे और खुद भी सुधरेंगे।' इसके पहले, प्रशांत भूषण ने पार्टी में पनप रहे हाईकमान कल्चर पर सवाल उठाए थे और खुद योगेंद्र ने भी साफ कर दिया कि 'आप' में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पीएसी से निकाले जाने की अटकलों पर आप नेता ने कहा, 'मैं मंदिर नहीं जाता, पूजा नहीं करता। मुझे आस्था है कि जो होगा, उससे कछ सुंदर निकलेगा।' योगेंद्र यादव ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल, परिवार या दफ्तर अपने यहां सब ठीक-ठाक होने का दावा नहीं कर सकता, कुछ न कुछ मुद्दे होते हैं और कुछ परेशानियां भी होती हैं। योगेंद्र ने कहा, 'हम इस अग्निपरीक्षा से पार पाएंगे और गर्व से कहेंगे कि हां, हम दूसरों से अलग हैं।' योगेंद्र यादव ने फुल्का, दिलीप पांडे और दुर्गेश जैसे कार्यकर्ताओं के खुलकर विरोध पर कहा कि उन्होंने कुछ कड़वी बातें लिखीं, लेकिन वे कर्मठ कार्यकर्ता हैं। यादव ने आप के दूसरे गुट से किसी समझौते की संभावना पर खुलकर तो नहीं बताया लेकिन यह जरूर इशारा कर दिया कि बातचीत जारी है।

(IMNB)