Breaking News

पार्टी पर कब्जा करना चाहता है भूषण परिवारः खेतान

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी में बयानबाजी और आपसी खींचातानी के बीच आशीष खेतान के बयान ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है । पूर्व खोजी पत्रकार आशीष खेतान ने पार्टी संरक्षक शांति भूषण पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूषण परिवार AAP पर कब्जा करना चाहता है।
खेतान ने ट्वीट कर यह आरोप लगाया है। खेतान ने कहा कि पार्टी से जुड़े जो भी लोग 'वन मैन थिअरी' को लेकर AAP पर हमला कर रहे हैं, वो दरअसल, इसे 'वन फैमिली पार्टी' बनाना चाहते हैं। खेतान यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, 'पिता, पुत्र और बेटी की तिगड़ी (शांति, प्रशांत और शालिनी) पार्टी के सभी धड़ों पर अपनी पकड़ बनाना चाहती है। चाहे वह पीएसी हो, राजनीतिक मामलों की कमिटी हो या राष्ट्रीय कार्यकारिणी हो।' आशीष खेतान और पार्टी के भीतर चल रहे घमासान पर जब प्रशांत भूषण से बात की गई तो उन्होंने साफ-साफ कुछ नहीं कहा। प्रशांत ने सिर्फ इतना ही कहा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वह शामिल नहीं होंगे। उधर, आम आदमी पार्टी के भीतर मचे बवाल को देखते हुए पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए अपना दर्द बयां किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में आंतरिक कलह की खबरों के बीच मंगलवार को कहा कि वह पार्टी में इन दिनों जारी गतिविधियों से बेहद दुखी हैं। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'पार्टी में जो कुछ भी हो रहा है, मैं उससे बहुत दुखी व आहत हूं, वहीं इन सब के बीच पार्टी प्रवक्ता आशुतोष ने भी प्रशांत भूषण पर सवाल उठाए हैं। आशुतोष ने कहा कि प्रशांत भूषण पार्टी के एक सम्मानित सदस्य हैं और उन्हें सार्वजनिक रूप से इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए थे। गौरतलब है कि बुधवार को आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है, जिसमें योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण पर भी फैसला हो सकता है।

(IMNB)