Breaking News

AAP विवाद - योगेंद्र यादव एवं प्रशांत भूषण पीएसी से बाहर

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को आज पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से बाहर कर दिया गया और इस तरह पार्टी की आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गयी।
आम आदमी की पार्टी बनकर उभरी आम आदमी पार्टी यूं तो आरोप प्रत्यारोप के घेरे में कई बार आ चुकी है पर दो साल पुरानी पार्टी में आज बड़ा उलटफेर सामने आया, जब पार्टी की आतंरिक कलह और मनमुटाव की छाप पार्टी के फैसले पर दिखी। पार्टी की 21 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आज आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थकों ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को आठ के मुकाबले 11 वोटों से पीएसी से बाहर करने का फैसला किया। बैठक में केजरीवाल तथा अरूणाचल प्रदेश से आप नेता हाबुंग पायेंग मौजूद नहीं थे। पार्टी के बड़े नेता कुमार विश्वास ने मीडिया से कहा कि पार्टी उन्हें नई जिम्मेदारियां देना चाहती है।

(PTI)