Breaking News

अर्से बाद संसद में कुछ बोलीं सोनिया गांधी

नई दिल्ली। संसद में अपनी चुप्‍पी के लिये मशहूर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को आश्चर्यजनक रूप से सरकार को घेरते हुए सवाल पूछा । सोनिया ने लोकसभा में सरकार को आंध्र प्रदेश में बुनियादी सुविधाएं न दे पाने का दोषी ठहराया। आंध्र का नया रूप बीते साल जून महीने में तेलंगाना से अलग होकर अस्तित्व में आया था।
सोनिया ने कहा, '9 महीने बीत चुके हैं पर उन्होंने (आंध्र की जनता ने) महसूस करना शुरू कर दिया है कि उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह पीएम को दो बार पत्र लिख चुकी हैं और उनसे वादों को क्रियान्वित करने की प्रार्थना भी कर चुकी है। कैबिनेट मंत्री वेंकैया नायडू ने इसके जवाब में कहा, '9 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी कुछ न करने वाली कांग्रेस आंध्र की जनता के प्रति संवेदनशीलता जता रही है, उन्हें यह देखकर खुशी हो रही है।' साल 2009 में, कांग्रेस के नेतृत्व में गठबंधन सरकार ने तेलंगाना के गठन का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, बाकी आंध्र में इसका उलटा असर हुआ और जनता के गुस्से की वजह से इस फैसले को निलंबित भी करना पड़ा। इस फैसले के परिणामस्वरूप कांग्रेस बीते साल आंध्र में बुरी तरह चुनाव हारी। के चंद्रशेखर राव, जिन्होंने तेलंगाना के लिए लंबा आंदोलन चलाया, वह इस नए राज्य के मुख्यमंत्री बने और एन. चंद्रबाबू नायडू, जिनका दल टीडीपी, एनडीए में सहयोगी दल है, उसने एक दशक बाद आंध्र की सत्ता दोबारा हासिल की।

(IMNB)