Breaking News

दिल्‍ली - 2 पोलिंग बूथों पर फिर से डाले जाएंगे वोट

नई दिल्ली. दिल्ली के दो विधानसभा क्षेत्रों के 2 पोलिंग बूथों पर सोमवार को फिर से वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग द्वारा तैनात किए गए ऑब्जर्वर्स ने शनिवार को हुई वोटिंग के बाद यह फैसला किया।
सोमवार को जिन दो जगहों पर रीपोलिंग होगी, उनमें दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र के डीआईडी लाइंस एरिया का बूथ नंबर-31 और रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र के सुभाष पार्क एरिया का बूथ नंबर-132 शामिल हैं। इन दोनों जगहों पर तय शेड्यूल के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। दिल्ली कैंट के बूथ पर वोटर लिस्ट में 907 और रोहताश नगर के बूथ पर 132 वोटर्स हैं। चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली कैंट के इस बूथ पर शनिवार को वोटिंग शुरू होने से पहले की गई मॉक पोलिंग के बाद प्रिजाइडिंग ऑफिसर ईवीएम में से मॉक पोलिंग के दौरान डाले गए 55 वोट डिलीट करना भूल गए। इस वजह से पोलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद पता चला कि 55 वोट एक्स्ट्रा डाले गए हैं। दिल्ली कैंट में ईवीएम के साथ वीवीपैट सिस्टम भी लगा हुआ था। हालांकि मॉक पोलिंग के बाद पोलिंग एजेंटों ने बाकायदा ईवीएम को चेक करने के बाद सर्टिफिकेट पर साइन भी किए थे, लेकिन इसके बावजूद यह गलती कैसे हुई, रीपोलिंग के बाद इसकी जांच भी की जाएगी। यह भी देखा जाएगा कि इस तरफ किसी का ध्यान क्यों नहीं गया और इसमें प्रिजाइडिंग ऑफिसर की क्या गलती रही। उधर रोहताश नगर के जिस पोलिंग बूथ पर रीपोलिंग होगी, वहां असल में एक ईवीएम मशीन शुरू में तो सही काम करती रही, लेकिन कुछ वोट डलने के बाद जब कंट्रोल यूनिट के जरिए टोटल वोट चेक किए गए, तो मशीन ने 40 वोट कम दिखाए। ऑब्जर्वर्स को आशंका थी कि इस गड़बड़ी का असर चुनाव के नतीजों पर भी पड़ सकता है। इसी को देखते हुए उन्होंने इस बूथ पर रीपोलिंग कराने का निर्देश दिया। दोनों बूथों पर रीपोलिंग की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए इलाके में मुनादी करवाई जा रही है। साथ ही, सभी उम्मीदवारों और पार्टियों को भी रीपोलिंग के बारे में जानकारी देकर उनसे कहा गया है कि वो वोटर्स तक रीपोलिंग का मेसेज पहुंचाए। घरों में भी चुनाव आयोग की तरफ से चिट्ठियां भिजवाकर लोगों को बताया जा रहा है कि सोमवार को इन दोनों बूथों पर रीपोलिंग होगी।

(IMNB)