Breaking News

यूएन सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता पर ओबामा का समर्थन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की दोस्ती के पहले नतीजे दिखने लगे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन किया है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने मंगलवार को कहा, कि जहां तक सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता की बात है, तो मुझे पता है कि राष्ट्रपति इसका समर्थन करते हैं। ओबामा ने पिछले महीने भारत की अपनी यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य के तौर पर भारत की दावेदारी को समर्थन देने की बात कही थी। चीन ने भी संयुक्त राष्ट्र में भारत की दावेदारी का समर्थन किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने संसद में कहा था कि मैं आज यह कह सकता हूं कि आगामी वर्षों में मैं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार देखना चाहता हूं जिसमें भारत एक स्थायी सदस्य हो।

(IMNB)