Breaking News

कानपुर - डीएम ने की 'विजन कानपुर’ फोरम की शुरूआत

कानपुर। महानगर की समस्याओं पर चर्चा करने व उनके निवारण के लिये आज शहर की जिलाधिकारी डॉ0 रोशन जैकब ने विजन कानपुर नाम से नई पहल की शुरूआत की है। इस फोरम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों व वर्ग की समस्याओं की स्क्रीनिंग कर उनके निवारण पर काम किया जायेगा।
कलेक्ट्रट में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीएम ने बताया कि ‘विजन कानपुर’ विचारों का फोरम है। इस फोरम में कोई भी व्यक्ति अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र होगा एवं उसके सुझावों पर विचार किया जायेगा। फोरम के तहत विकास एवं जन उपयोगी कार्य करवाने के लिए अभी तक 28 एनजीओ व कारपोरेट घराने जुड़ चुके है। पत्रकार वार्ता के दौरान विजन कानपुर के तहत होने वाले कार्यों का रोडमैप बताते हुए डीएम ने कहा कि इसके तहत पार्वती बंगला रोड को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विजन कानपुर के तहत शहर के पार्कों का विकास, बाल गृह, नारी निकेतन आदि का विकास कराया जायेगा। विजन कानपुर के तहत मोतीझील व नानाराव पार्क में ई ट्वाईलेट स्थापित करवाया जायेगा। विजन कानपुर के सभी कानपुरियों को जोड़ने की बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि यदि कोई कानपुर का रहने वाला व्यक्ति देश-विदेश के किसी भी कोने में रहता है और यदि वह विजन कानपुर के तहत किये जाने वाले विकास कार्यों में योगदान देना चाहता है तो वह वेबसाइट में कार्यों की पूरी जानकारी प्राप्त कर अपनी सहायता दे सकता है।