Breaking News

शाहरुख खान के बंगले पर चलेगा BMC का बुलडोजर ?

मुंबई। सुपर स्‍टार शाहरूख खान के बंगले पर बीएमसी का बुलडोजर चल सकता है क्‍योंकि भाजपा सांसद पूनम महाजन ने आम लोगों की शिकायत के बाद मुंबई महानगर पालिका के प्रमुख को पत्र लिखकर शाहरुख खान के बंगले मन्नत के पास स्थित एक रैंप को हटाने का अनुरोध किया है।
शाहरुख बीते कई सालों से इस रैंप पर अपनी वैनिटी वैन पार्क करते हैं। आम लोगों का कहना है कि शाहरुख की वैन की वजह से एक महत्वपूर्ण रास्ता बंद हो गया है, जिससे होकर वे बैंडस्टैंड के माउंट मैरी चर्च में जाया करते थे। लोगों के मुताबिक, बांद्रा में हर महीने लगने वाले मेले के दौरान यह रास्ता बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। ऐसे में, पब्लिक रोड को बंद करना पूरी तरह नाजायज है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस रैंप को हटाने के लिए वे लंबे समय से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। अब उम्मीद है कि पूनम महाजन के दखल से उनकी समस्या सुलझ सकती है। लोगों के मुताबिक, राज्य में सरकार बदलने से भी उनकी उम्मीदें बढ़ी हैं। सांसद पूनम महाजन का कहना है कि स्थानीय लोगों ने कई कागजात और सबूतों के जरिए यह साबित किया कि यह सरकारी रोड है और इसे सरकारी इस्तेमाल के लिए खोला जाना चाहिए। कोई भी व्यक्ति या संगठन आम लोगों से बढ़कर नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि वह वादा करती हैं कि लोगों की इस समस्या को सुलझा देंगी।