Breaking News

कॉर्पोरेट जासूसी कांड में 'ऊंचे लोगों' तक पहुंचे दिल्ली पुलिस - केजरीवाल

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कॉर्पोरेट जासूसी कांड का खुलासा करने के लिए दिल्ली पुलिस की तारीफ की है। हालांकि, इसके साथ ही केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस से भारत सरकार के दो मंत्रालयों की जासूसी से लाभ उठाने वाले बड़े लोगों तक पहुंचने को भी कहा है।
इस बीच, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जासूसी कांड के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा। राजनाथ सिंह ने आशंका जताई कि लंबे समय से ऐसा चल रहा होगा तभी ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि पूरे मामले का जल्द ही खुलासा हो जाएगा। केजरीवाल ने इस मामले में शनिवार को कहा कि अब पुलिस को उन 'शीर्ष व्यक्तियों' को निशाना बनाना चाहिए, जिन्हें बजट संबंधी गोपनीय दस्तावेज लीक होने से फायदा होता। केजरीवाल ने ट्वीट किया 'दिल्ली पुलिस को जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए बधाई। पूछताछ के दौरान पुलिस को उन बड़े लोगों तक पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए, जिन्हें जानकारी लीक होने से फायदा होता।' सनसनीखेज कार्पोरेट जासूसी प्रकरण में अब तक गिरफ्तार 12 लोगों में एनर्जी कंपनियों के पांच वरिष्ठ अधिकारी और दो ऊर्जा सलाहकार शामिल हैं। यह मामला वित्त मंत्री के आगामी बजट भाषण समेत और भी कई महत्वपूर्ण और गोपनीय दस्तावेजों के कथित तौर पर लीक होने से संबंधित है। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को इस मामले की समयबद्ध तरीके से जांच के लिए एक आयोग गठित करने की मांग भी की थी। पुलिस की तारीफ के साथ ही उसे नसीहत देने वाली आम आदमी पार्टी और दिल्ली पुलिस के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने अपने पिछले कार्यकाल में तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रेल भवन के सामने धरना दिया था। दिल्ली पुलिस ने भी केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं के खिलाफ शिकायतें दर्ज की हुई हैं। हाल ही में दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस में बुलाए जाने के बावजूद केजरीवाल वहां नहीं पहुंचे थे।

(IMNB)