Breaking News

मोदी की नीतियां देश के लिए ठीक नहीं - गोविंदाचार्य

वाराणसी. किसी जमाने में बीजेपी के थिंक टैंक कहे जाने वाले केएन गोविंदाचार्य ने पीएम मोदी के खिलाफ गाय और गंगा के मुद्दे पर सीधा मोर्चा खोल दिया है । वाराणसी में मदनमोहन मालवीय द्वारा स्थापित गौशाला को बचाने के लिए धरना देने पहुंचे गोविंदाचार्य ने कहा कि मोदी की नीतियां देश के लिए ठीक नहीं हैं।
मोदी के नमामि गंगे प्रॉजेक्ट पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई का काम विदेशियों के हाथ में जा रहा है। गोविंदाचार्य ने कहा कि वह 20-25 फरवरी के दौरान दिल्ली के जंतर-मंतर पर भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ अन्ना हजारे के साथ आंदोलन करेंगे। उन्होंने भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध करते हुए कहा कि इस बिल का पहला शिकार देश के 70,000 गांव होंगे। उन्होंने कहा, मोदी देश में जो सौ स्मार्ट सिटी बनाने जा रहे हैं, उसके लिए इन गांवों की जमीन जाना तय है। केंद्र की नीतियों पर सवाल खड़ा करते हुए गोविंदाचार्य ने केंद्र की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मोदी में समझ न होने की भी बात कही। देश में बुलेट ट्रेन परियोजना को शुरू करने से पहले ट्रेन के यात्री डिब्बों में पीने के पानी की उपलब्धता पर जोर न देना इसका उदाहरण है।

(IMNB)