Breaking News

पीएम मोदी और संसद पर फिदायीन हमले का खतरा !

नई दिल्ली. भारत की तेजी से बढती अर्थव्‍यवस्‍था से चिढ कर सीमा पार पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नई दिल्ली स्थित निवास और संसद भवन पर आतंकी हमले की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को सचेत किया है।
दिल्‍ली पुलिस कमिश्नर ने अपनी अहम यूनिटों को हमला रोकने की तैयारी के आदेश दिए हैं। गृह मंत्रालय से पुलिस कमिश्नर को मिले इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तानी आतंकवादियों ने प्रधानमंत्री निवास और संसद भवन पर हमले की तैयारी पूरी कर ली है। इस हमले के लिए चुने गए आतंकवादियों की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है। अब ये आतंकवादी किसी भी वक्त पाकिस्तान से भारत में एंट्री करने की कोशिश करने वाले हैं। पुलिस कमिश्नर ने स्पेशल सेल, लोकल पुलिस और पीसीआर को निर्देश दिए हैं कि इस हमले को रोकने की तैयारी की जाए। खुफिया सूत्रों ने बताया कि यह अलर्ट रोजमर्रा के इनपुट से अलग है। इसमें आतंकवादी हमले के टारगेट की खबर खुफिया एजेंसियों को मिली है। इंटेलिजेंस एजेंसी के अफसरों के मुताबिक, आतंकवादियों ने 23 फरवरी से शुरू हो रहे पार्लियामेंट के सेशन के दौरान हमले की प्लानिंग की है। इसके लिए चुने गए आतंकियों को फिदायीन ट्रेनिंग दी गई है। इनकी ट्रेनिंग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कैम्पों में पूरी हो चुकी है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार, यह ट्रेनिंग 26/11 को मुंबई में हुए अटैक की तरह दी गई है। गृह मंत्रालय को जानकारी मिली है कि यह आतंकी किसी भी वक्त भारतीय सरहद में आने की कोशिश कर सकते हैं। इस बारे में कश्मीर में सुरक्षा बलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। यह जानकारी नहीं मिल सकी कि यह खबर भारतीय खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान में मौजूद अपने एजेंटों से मिली है या इसकी जानकारी किसी पश्चिमी देश की एजेंसी ने दी है या इंटरसेप्शन से इस बारे में पता चला है। यह भी जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह प्लानिंग और ट्रेनिंग किन आतंकवादी गुटों ने की है। हालांकि अफसर यह बता रहे हैं कि विडियो टेप में अल कायदा के सरगना अयमान-अल-जवाहिरी की ओर से भारत पर हमले की धमकी के बाद यह साजिश रची गई है। अल कायदा ने पहली बार भारत और कश्मीर आदि उसके राज्यों का जिक्र करते हुए यह धमकी दी थी। यह भी माना जा रहा है कि आईएसआईएस के मुकाबले अपनी घटती साख की वजह से अल कायदा पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी गुटों के साथ मिलकर भारत में हमला कर सकता है। लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद कई बार भारतीय प्रधानमंत्री का नाम बोलकर धमकियां दे चुका है।